गुरुग्राम की कंपनी का डाटा बेचने के आरोप में कर्मचारी समेत दो काबू

-आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हि.स.)। एक कंपनी का डेटा चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस ने कंपनी कर्मी व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। कर्मी ने कंपनी का लैपटॉप अपने साथी को देकर 28 हजार रुपए में ग्राहक की डिटेल बेच दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में पुरानी गाडिय़ों की खरीद-फरोख्त करने वाली कंपनी स्पिनीज कंपनी के प्रतिनिधि ने आठ दिसंबर को सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि उनकी कंपनी के एक कर्मचारी शिवांग सिंह ने तीन दिन की छुट्टी ली थी। इसी दौरान कंपनी के लैपटॉप को अपने अन्य साथी को देकर कम्पनी का डाटा चुरा लिया। उस डाटा को अन्य व्यक्ति को बेच दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। पुलिस प्रवक्ता संदीप ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले की जांच के दौरान आरोपी कर्मचारी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम निवासी शिवांग सिंह (24) व कपिल राठौर (22) के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शिवांग सिंह कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा है। शिवांग सिंह ने कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए गए लैपटॉप को अपने दोस्त को दिया था। जिसमें कंपनी के स्वामित्व व उपभोक्ताओं का डाटा था। शिवांग ने यह डेटा अपने साथी कपिल को 28 हजार रुपए में बेचा था। कपिल गुरुग्राम में ही किसी कार बेचने वाली कंपनी में काम करता है। उसने डेटा को किसी अन्य व्यक्ति को 70 हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर