प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सराय इनायत थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को गोवध अधिनियम के तहत एक महिला समेत दो लोगों गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से वध करने के औजार बरामद किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज जिले के सरायइनायत थाना क्षेत्र के फतुहां गांव निवासी अंजुम बानो पत्नी मो. साजिद और इस महिला के गांव के ही निवासी मो. अहमद उर्फ महमूद पुत्र स्वर्गीय गुलाम मोहम्मद हैं।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान तहत सरायइनायत पुलिस टीम ने फतुहां गांव के पास से गिरफ्तार किया । पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से मांस, 2 लकड़ी का टुकड़ा, 2 चापड़, 2 छूरा तथा 2 तराजू व बाट बरामद किया। दोनों के खिलाफ बरामदगी के आधार पर थाने में धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा-325 भा.न्या.सं. पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



