श्रीनगर के नौगाम इलाके में एक किराए के कमरे में दो व्यक्ति मृत पाए गए
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
श्रीनगर, 14 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को श्रीनगर के नौगाम इलाके में एक किराए के कमरे में दो किराएदार बेहोश पाए गए जिससे इलाके में चिंता फैल गई।
एक अधिकारी ने बताया कि बेहोश पाए जाने के बाद दोनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौत का कारण दम घुटना माना जा रहा है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



