बरेली में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की अफीम के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
बरेली, 4 जनवरी (हि.स.) । एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट बरेली ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 11 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो अंतर्राज्यीय सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के पास से एक आई-20 कार, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 9200 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कंडे मुंडा निवासी जिला खूंटी और बल्का मुंडा निवासी जिला रांची (झारखंड) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड के पहाड़ी इलाकों में अवैध रूप से अफीम की खेती करते थे और बरेली के तस्करों के माध्यम से इसे पंजाब भेजा जाता था।
प्रभारी उ0नि0 विकास यादव ए.एन.टी.एफ. यूनिट बरेली, ने रविवार काे बताया कि “एएनटीएफ की टीम को लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दोनों तस्करों को पकड़ा गया है। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।”
गिरफ्तारी शनिवार दोपहर थाना भमोरा क्षेत्र के रमपुरा बुजुर्ग अंडरपास के पास की गई। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



