150 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित दो आरोपित गिरफ्तार

टोंक, 31 दिसंबर (हि.स.)। टोंक जिले में पुलिस की डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) ने बरौनी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कार में बूंदी से टोंक लाया जा रहा 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक जब्त कर कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये अमोनियम नाइट्रेट किसी भी विस्फोट की घटना को अंजाम देने में काफी है। इसकी जांच की जा रही है कि इन लोगों ने विस्फोटक कहां से, किससे खरीदा था और किसे सप्लाई करने वाले थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि डीएसटी और बरौनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बूंदी से टोंक लाए जा रहे 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक जब्त कर आरोपी सुरेंद्र पटवा व सुरेन्द्र मोची को गिरफ्तार किया है और दोनों बूंदी जिले के करवर के रहने वाले हैं।

मिश्रा ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट खतरनाक किस्म का विस्फोटक माना जाता है। हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट में भी इसी का इस्तेमाल होने का संदेह है। जिला मुख्यालय से सटे अरावली के पहाड़ों व अन्य जगहों पर कई अवैध खानें संचालित हैं। जिनमें इन विस्फोटकों का उपयोग किया जाता है।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह विस्फोटक किसी विध्वंसक कार्रवाई के लिए तो नहीं ले जाया जा रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश