डाक विभाग की ‘स्पर्श योजना’ में दो छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

हमीरपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। डाक विभाग द्वारा वर्ष 2025–26 के लिए शुरू की गई दीन दयाल स्पर्श योजना के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकास नगर के दो छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। यह योजना विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह यानी फिलैटली को बढ़ावा देने और शोध की रुचि विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

विद्यालय के कक्षा 8 की ओजस्वी ठाकुर और कक्षा 7 के क्षितिज ठाकुर को फिलैटली में उनकी रुचि, ज्ञान और शोधात्मक कौशल के आधार पर ₹6000-₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। दोनों विद्यार्थियों ने डाक टिकटों के माध्यम से इतिहास, संस्कृति और विज्ञान जैसे विषयों को समझने की दिशा में निरंतर मेहनत की, जिसका यह पुरस्कार प्रमाण है।

विद्यालय प्रबंधन ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि न केवल उनकी लगन और परिश्रम का परिणाम है, बल्कि स्कूल के लिए भी गर्व की बात है। प्रबंधन का कहना है कि इन दोनों बच्चों की सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी कि वे पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ नए क्षेत्रों में अपनी रुचि और क्षमता को विकसित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा