पूर्वी चंपारण,12 जनवरी (हि.स.)।जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता गांव में सोमवार को एक सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई।घटना तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर एक ईंट भट्ठा से काम खत्म कर वापस लौट रहा था।इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर चैता गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर सड़क किनारे पलट गई,जिसमे दबने से चालक और एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पकड़ीदयाल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
मृतकों मे सुंदरपट्टी गांव निवासी कुंदन कुमार (19) पिता कुमुद पटेल व अभिषेक कुमार (17) पिता सुरेश पटेल है।
घटना की सूचना पर दोनों मृतको के घर में कोहराम मचा है।पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और वह जीवन-मौत से जूझ रहा है।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



