राज ठाकरे से मिले यूबीटी नेता अनिल परब

मुंबई, 19 दिसंबर (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने शुक्रवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुंबई में उनके शिवतीर्थ निवास पर मुलाकात की। मनपा चुनावों के लिए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि मुंबई महानगरपालिका में यूबीटी और मनसे के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है, बस अधिकृत घोषणा का इंतजार है।

अनिल परब ने दो दिनों पहले भी राज ठाकरे से मुलाकात की थी। पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। सीट बंटवारे पर बातचीत की जिम्मेदारी अनिल परब और वरुण सरदेसाई ने संभाल रखी है।

चर्चा है कि अगले दो से तीन दिनों में गठबंधन की घोषणा हो सकती है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी या जॉइंट मीटिंग के जरिए ठाकरे बंधु करेंगे। मुंबई के अलावा, राज्य में पांच महानगरपालिकाओं में यूबीटी और मनसे के बीच गठबंधन होने के संकेत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार