बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सर्वे के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
देहरादून, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में बारिश न होने से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गंभीरता दिखाई है। मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र सर्वे कर नुकसान का आंकलन करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए स्थिति का वास्तविक आकलन आवश्यक है। उन्होंने कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड पैक हाउस निर्माण तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टेस्टिंग लैब की स्थापना के लिए कागजी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कार्य प्रारंभ करने को कहा।
मंत्री ने प्रदेश के 93 राजकीय उद्यानों को पुनर्जीवित कर उन्हें आय सृजन से जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही जायका परियोजना, कीवी मिशन, एप्पल मिशन और ड्रैगन फ्रूट मिशन के लिए स्पष्ट एवं प्रभावी कार्ययोजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सचिव कृषि डॉ. एस.एन. पांडे, उद्यान निदेशक सुंदर लाल सेमवाल, कैप निदेशक डॉ. नृपेंद्र चौहान, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल, कृषि उपनिदेशक अजय वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



