हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई फुटबाल टूर्नामेंट आज सम्पन्न हो गया । आज खेले गए फाइनल मैच में भोपाल ने मेजबान हरिद्वार को हराकर ट्राफी अपने नाम की।
इस टूर्नामेंट में बीएचईएल की 10 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल भोपाल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल ने मेजबान हरिद्वार को 1–0 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की।
इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए बीएचईएल हरिद्वार के प्रभारी महाप्रबंधक रंजन कुमार ने कहा कि खेल में हार या जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेल की गौरवशाली भावना को बनाए रखना। उन्होंने कहा कि खेल या जीवन के किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है जब एक संगठित टीम के रूप में कार्य किया जाए। भोपाल टीम के वासुदेव बास्के को “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” तथा हरिद्वार टीम के अवधेश कुमार को “बैस्ट गोलकीपर” का अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता एवं अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



