विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान से की मुलाकात

- मिलिट्री हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग व कैथ लैब की मांग

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने शनिवार को नई दिल्ली में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान तथा रक्षा मंत्रालय के सचिव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने देहरादून स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग तथा कार्डियक कैथ लैब की स्थापना की मांग की।

इस अवसर पर उन्होंने जनरल चौहान को विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें हृदय रोग से पीड़ित सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए सुविधाओं की कमी का जिक्र किया गया। वर्तमान में रोगियों को लगभग 298 किलोमीटर दूर बरेली या अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता है, जिससे आपात परिस्थितियों में गंभीर जोखिम उत्पन्न होता है।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थायी रूप से रहने वाले पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में आधुनिक कार्डियोलॉजी सुविधा आवश्यक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा, बल्कि सैनिक परिवारों के प्रति राष्ट्र का सम्मान और संवेदनशीलता भी प्रदर्शित करेगा।

जनरल अनिल चौहान ने इस पहल को गंभीरता से लिया और समुचित विचार का आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार और सैन्य प्रशासन के सहयोग से शीघ्र ही यह पहल कार्यान्वित होगी।-----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय