अंकिता भंडारी के नाम पर पौड़ी का नर्सिंग कॉलेज, धामी बोले— सरकार पीड़ित परिवार के साथ
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
देहरादून, 08 जनवरी (हि.स.)। पौड़ी जनपद स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम परिवर्तित कर ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट)' कर दिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम परिवर्तित कर ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी’ किया गया है।''
धामी ने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उनके द्वारा प्रस्तुत मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने गत दिवस अंकिता भंडारी के माता-पिता से भेंट कर यह दोहराया था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने उनकी ओर से प्रस्तुत मांगों पर निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट गांव की 19 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर स्थित वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। 18 सितंबर 2022 को अंकिता अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद 24 सितंबर को चीला नहर में अंकिता का शव मिला था। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



