ब्रदर्स क्लब और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्रदर्स क्लब और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित लीग में शुक्रवार को दो प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में कीमती लाल स्पोर्ट्स और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीमती लाल स्पोर्ट्स ने 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 225 रन बनाए। शौर्य चैहान ने 52, सत्या ने नाबाद 60 और डी. शर्मा ने 55 रन बनाए। जवाब में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने 34.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। शोभित ने 60, अभिषेक रावत ने 50 और समीर राय ने 28 रन बनाए।
जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड में ब्रदर्स क्लब ने जीएसआर क्रिकेट एकेडमी को 23 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी कर ब्रदर्स क्लब ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 385 रन बनाए। गौरव चैधरी ने शतकीय 105 रन, अभिषेक ने 77, निखिल पुंडीर ने 70, आदित्य तोमर ने 50 और शुभ तोमर ने 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 362 रन ही बनाए। अमन पी सिंह ने 165 और आदित्य श्रीवास्तव ने 120 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम जीत नहीं पाई। ब्रदर्स क्लब और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज अब क्वार्टर फाइनल में अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे।
----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय



