एसआईआर की तैयारियाें के तहत बीएलओ आउटरीच अभियान 10 जनवरी तक बढ़ा, उत्तराखण्ड में 65 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग पूरी
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
देहरादून, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड में विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) की तैयारियाें को लेकर चल रहे बीएलओ आउटरीच अभियान अब 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। अभियान के तहत वर्तमान मतदाताओं की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग की जा रही है, जिसमें अब तक लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने मंगलवार काे बताया कि प्री-एसआईआर फेज में बीएलओ प्रत्येक मतदाता तक पहुंच, समन्वय और संवाद स्थापित कर रहे हैं। इसमें 38 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं और उनके परिवारिक नामों के आधार पर नए मतदाताओं की मैपिंग भी की जा रही है। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है कि वे बीएलओ को आवश्यक जानकारी प्रदान करें, ताकि प्रत्येक मतदाता के मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



