मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार

पौड़ी गढ़वाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने व मंडलीय कार्यालयों से गायब रहने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि गुलदार प्रभावित इलाकों में लोग डर के साए में जीने को लोग मजबूर है जबकि मंडल मुख्यालय से मंडलीय अधिकारी नदारद है।

शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी व भाष्कर बहुगुणा ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश पर शासन से सिर्फ एक दिन के लिए अफसर पर्यटन के तौर पर गुलदार प्रभावित गांव गजल्ड आए थे। यहां पर अफसरों का घेराव होने के बाद प्राइवेट शूटर तैनात किए गए। छोटे अफसरों को हटाकर समस्या का समाधान नहीं होगा।

उन्होंने स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी के गुलदार के मामले में राजनीति करने के बयान पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या उठाना कोई राजनीति नहीं है। कहा कि विधायक को आरोप लगाने के बजाए इस समस्या के समाधान के बारे में सोचना चाहिए। कहा कि ग्रामीणों की मांग पर गजल्ड गांव में प्राइवेट शूटर तैनात किए गए, जिन्होंने एक आदमखोर गुलदार को मार गिराया लेकिन डोभाल ढांढरी व कोटी गांव में वन विभाग के शूटरों को सफलता नहीं मिल पा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह