आईएमए पासिंग आउट परेड 13 दिसंबर को, थल सेनाध्यक्ष लेंगे सलामी

-देश-विदेश के कुल 525 आफिसर कैडेट होंगे पास आउट

देहरादून, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 13 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शामिल होंगे। इस पासिंग आउट परेड के बाद देश के 491 कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा 34 मित्र देशाें के कैडेट भी अपने अपने देश की सेना का हिस्सा बनेंगे। परेड को लेकर आईएमए परिसर व आसपास कड़ी सुरक्षा की चोक चौबंद व्यवस्था की गई है। आइएमए के आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है।

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में मित्र देशों के 34 कैडेट सहित 525 कैडेट हिस्सा लेंगे। इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। जनरल उपेन्द्र भी दिसंबर 1984 में आइएमए से पास आउट हुए थे। अब 41 साल बाद वह उसी ऐतिहासिक मैदान पर बतौर रिव्यूइंग अफसर लौट रहे हैं।

भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना एक अक्टूबर 1932 को हुई थी। 10 दिसंबर 1932 को जनरल सर फिलिप चेटवुड द्वारा किया गया, जिनके नाम पर चेटवुड हॉल का नाम रखा गया है। अकादमी के पहले बैच से 40 कैडेट पास आउट हुए थे। शनिवार की परेड के साथ ही आइएमए के नाम देश-विदेश की सेनाओं को साढ़े 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को दिए गए करीब तीन हजार सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पिछले नौ दशक में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता कई गुणा बढ़ा दी है।

पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अकादमी परिसर और आसपास सेना के जवान तैनात हैं। बाहरी सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस संभालेगी। परेड के दौरान आइएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा और आइएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा। पुलिस ने आज शहर के होटल, बस अड्डों और संवेदनशील बस्तियों को खंगाला।

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर नगर व देहात क्षेत्र में सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों, आन्तरिक मार्गों पर आने जाने वाले निजी, सार्वजनिक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान लगभग साढ़े 3 हज़ार वाहनों और साढ़े पांच हज़ार से अधिक व्यक्तियों को पुलिस चेक किया है। संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके सत्यापन संबंधित जानकारी ली गई।

पासिंग परेड को लेकर यातायात डाइवर्ट प्लान जारी किया गया है। 12 दिसंबर को सायं से 13 दिसंबर को प्रातः छह से 12:30 बजे तक डाइवर्ट प्लान रहेगा।

यह रहेगा यातायात प्लान:

-बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघड़वाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।

-सेलाकुई व भाऊवाला से आने वाले सभी भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नयागांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।

-देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर व धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

-प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा एवं विशेष परिस्थितियों में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आइएमए के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार