स्वदेशी उद्यमिता का आधार हैं महिलाएं: रेखा आर्या

- मंत्री ने स्वदेशी महोत्सव में महिला उद्यमियों को किया सम्मानित

-विभिन्न स्टालों पर जाकर उद्यमियों से की बातचीत

देहरादून, 10 दिसंबर (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा ​कि स्वदेशी उद्यमिता का महिलाएं आधार हैं। उनके ओर से तैयार किए गए उत्पाद देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं।

मंत्री रेखा आर्या बुधवार को परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वदेशी महोत्सव उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी में आयोजित महिला सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर संबोधित कर रही थीं। मंत्री ने कहा कि हम सभी को स्वदेशी के भाव को अपने रोजमर्रा के आचरण और दिनचर्या में शामिल करना होगा। तभी देश स्वदेशी आंदोलन पर आगे बढ़ सकेगा। अगर हम भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो इसमें स्वदेशी उत्पादों और कौशल की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि एक समय में स्वदेशी आंदोलन ने हमारे देश को आजादी दिलाने में योगदान किया था, लेकिन अब समय है कि हम इस आजादी को और मजबूत और सुरक्षित बनाएं। यह भी स्वदेशी के भाव को मजबूत करने से ही संभव हो सकेगा।

कार्यक्रम में मंत्री आर्या ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली महिला उद्यमियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह, संस्कृति विभाग से मधु भट्ट, बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य नमिता मंमगाई, उत्तरांचल महिला संगठन अध्यक्ष साधना शर्मा, नीति कांडपाल, सुविधा स्टोर से अमिता और विभिन्न स्कूलों की छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार