हमारे छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं, धैर्य और संयम से लक्ष्य की ओर बढ़ें: सीडीओ
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा कि हमारे छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है तो केवल धैर्य, संयम और सही दिशा में निरंतर प्रयास की। वे गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभागी छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
सीडीओ ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेलों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए,जिससे औद्योगिक कंपनियों और छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, उसके सहयोगी संस्थान एनआईईएलआईटी और क्यूसीएफआई का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और औद्योगिक संस्थानों के बीच सेतु का कार्य करते हैं, जिसके लिए ये संस्थान बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) के निदेशक डॉ. अनुराग ने कहा कि उनका संस्थान शिक्षण, तकनीकी और औद्योगिक संस्थानों के बीच बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और विभिन्न कंपनियों से जुड़ने के अवसर मिलते हैं।
क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (हरिद्वार चैप्टर) के बी. कुमार ने कहा कि उनका संस्थान कंपनियों और छात्रों को एक साझा मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिससे दोनों के बीच बेहतर तालमेल बन सके।
इस अवसर पर प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का परिचय दिया और आयोजन में भाग लेने वाली सभी औद्योगिक एवं प्लेसमेंट कंपनियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 1200 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया और देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने इसमें सहभागिता की।
कार्यक्रम में प्रो. विपुल शर्मा, धर्मेंद्र बालियान सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



