कूटा शिष्टमंडल ने कुलपति से की भेंट, शीघ्र समाधान का आग्रह
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
नैनीताल, 11 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के शिष्टमंडल ने गुरुवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी प्रो. दिवान सिंह रावत से औपचारिक भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया।
कूटा ने विश्वविद्यालय में लंबित सीएएस पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया। साथ ही शासनादेश के अनुरूप दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों और कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भी रखी। इसके अतिरिक्त परिसर में पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जनरेटर की उपलब्धता, पार्किंग की व्यवस्था तथा विभागों की क्षतिग्रस्त छतों की मरम्मत की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित भी किया।
शिष्टमंडल ने कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल से भी शिष्टाचार भेंट की और विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय की अपेक्षा व्यक्त की। शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, महासचिव प्रो. युगल जोशी, उपसचिव डॉ. कुबेर गिनती, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अशोक कुमार तथा डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. स्पर्श भट्ट और डॉ. मोहित रौतेला शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



