घोड़ा लाइब्रेरी: शिक्षा और संस्कृति का अनूठा प्रयास: मुख्यमंत्री

-‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया 114 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

हल्द्वानी, 28 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने रविवार को घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव -2025 में विधानसभा कालाढूंगी–कोटाबाग क्षेत्र में 114 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा घोड़ा लाइब्रेरी: शिक्षा और संस्कृति का अनूठा प्रयास है।आज संकल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित घोड़ा लाइब्रेरी ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव -2025 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से स्थानीय उत्पादों, लोकसंस्कृति और पारंपरिक ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई योजनाएं बुनियादी सुविधाओं, संपर्क मार्गों, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा। इससे न केवल कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

शीतकालीन पर्यटन और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल’ की पहल

मुख्यमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य में वर्षभर पर्यटन को सक्रिय रखने के लिए ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल’ और ‘एक जिला, एक मेला’ जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत नैनीताल, उत्तरकाशी और अन्य जिलों में विंटर फेस्ट कार्निवल आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी और ‘पहाड़ पंछ्याण’ महोत्सव जैसे आयोजन शिक्षा, संस्कृति और विकास को एक साथ आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता