भाजपा सरकार बदल रही है 'मनरेगा' की मूल भावना : कुमारी सैलजा
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
देहरादून, 08 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानून 2025 का विरोध करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
सैलजा ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की आत्मा को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसमें बदलावों के विरोध में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
देहरादून में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सिर्फ नाम या प्रक्रिया बदलने का मामला नहीं है, बल्कि मजदूरों के अधिकारों को समाप्त करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि मनरेगा एक मांग-आधारित रोजगार का कानूनी अधिकार था, जिसमें सरकार काम देने के लिए बाध्य थी।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नए प्रावधानों के तहत मनरेगा को आपूर्ति-आधारित योजना में बदला जा रहा है, जिसमें काम की उपलब्धता केंद्र सरकार के बजट और तय मापदंडों पर निर्भर होगी। इससे ग्राम प्रधानों के अधिकार समाप्त होंगे और शक्ति के विकेंद्रीकरण की मूल भावना खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले योजना में श्रम लागत का लगभग 90 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन करती थी, जबकि नए प्रावधानों में अधिकांश राज्यों के लिए यह अनुपात 60:40 कर दिया गया है। हालांकि पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिए यह 90:10 रहेगा, फिर भी इससे राज्यों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ेगा और वे रोजगार उपलब्ध कराने से हतोत्साहित होंगे।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि नए कानून में कृषि के चरम मौसम के दौरान 60 दिनों तक काम रोकने की अनुमति दी गई है, जिससे मजदूरों की सौदेबाजी की शक्ति कमजोर होगी और वे बड़े किसानों व जमींदारों पर निर्भर होने को मजबूर होंगे। पहले यह रोजगार की गारंटी थी, लेकिन अब रोजगार न मिलने की गारंटी बनती जा रही है।
प्रदेश प्रभारी ने मनरेगा को लेकर एक विस्तृत आंदोलन कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया। कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को जिलेवार प्रेस वार्ताएं आयोजित होंगी, 11 जनवरी को महात्मा गांधी या बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया जाएगा और 12 जनवरी से 29 फरवरी तक पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, करन माहरा, सुरेन्द्र शर्मा और मनोज यादव, समेत अनेक नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



