जोशियाडा झील में युवा सीख रहे राफ्टिंग के गुर

जोशियाडा झील में युवाओं को दिया जा रहा राफ्टिंग प्रशिक्षण

उत्तरकाशी, 11 दिसंबर (हि.स.)। जोशियाड़ा झील में पर्यटन विभाग की ओर से युवाओं को बेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्स के तहत गुरुवार से पांच दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरु हो गया। प्रशिक्षण में युवा राफ्टिंग की बारीकियों को सीख रहे हैं।

प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागियों को मनेरी भाली बांध द्वितीय पर नाव संचालन,आपदा से निपटने और राफ्टिंग का अभ्यास करवाया जा रहा है। प्रशिक्षण को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवा स्थानीय स्तर पर राफ्टिंग गाइड के रूप में कार्य कर सकेंगे। जिससे न केवल उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि पहाड़ों में पलायन रोकने के लिए सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल