पौड़ी गढ़वाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 20 से न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद जनपद की सभी विधानसभाओं में खेल महाकुंभ के अगले चरण संपन्न होंगे। जिलाधिकारी ने शिक्षाधिकारियों को अभी से ही शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रचार–प्रसार को तेज करने पर विशेष जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय पंचायत और विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारी समय पर बैठकें आयोजित करें।
जिलाधिकारी ने आयोजन स्थलों पर पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्व से दुरुस्त रखने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक करें।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि खेल महाकुंभ जनपद के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का बड़ा अवसर है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें प्रतियोगिताओं में आमंत्रित किया जाए, ताकि आयोजन को अधिक प्रभावी और सहभागितापूर्ण बनाया जा सके।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तुषार बोरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, जिला खेल अधिकारी जयबीर सिंह रावत, जिला खेल समन्वयक योगंबर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



