चंपावत, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 'टेक्नो टैलेंट हंट 2025' कार्यक्रम संपन्न हो गया है। इस दौरान विद्यार्थियों को कंप्यूटर बेसिक्स, आईसीटी में करियर संभावनाएं, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, साइबर सेफ्टी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और ऑडियो-वीडियो एप्लिकेशन जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।
इस आयोजन का उद्देश्य जनपद के कक्षा 9 के चयनित विद्यार्थियों को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के आधुनिक आयामों से परिचित कराना और उन्हें डिजिटल युग की नई प्रवृत्तियों के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम में एनसीईआरटी के डिजिटल इनिशिएटिव्स जैसे दीक्षा व पीएम ई-विद्या से भी अवगत कराया गया। विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया 'एआई फॉर ऑल' कोर्स भी पूरा किया।
डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.आशुतोष वर्मा,आरजीएनवी लोहाघाट के प्रधानाचार्य और डी.एल.एड. के शिक्षक-प्रशिक्षुओं ने संवादात्मक सत्रों का संचालन किया। उन्होंने तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर विस्तृत चर्चा की और विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की ओर प्रेरित किया।
समापन समारोह में आरजीएनवी लोहाघाट के प्रधानाचार्य ने इस आयोजन को तकनीकी युग की आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार करने वाला एक प्रभावी प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों के छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक माहौल से जोड़ते हैं।
समापन अवसर पर वीडियो प्रेजेंटेशन और वाद-विवाद प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। वीडियो मेकिंग प्रेजेंटेशन में मनीष मथेला ने प्रथम, मोहित सिंह ने द्वितीय और नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंजली जोशी प्रथम, मनीष मथेला द्वितीय और रोहित बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती लता आर्य, आरजीएनवी लोहाघाट के प्रधानाचार्य, कार्यक्रम का समन्वयन लता आर्य और डी.एल.एड. के शिक्षक-प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों की सराहना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



