कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली का तीसरा दिन : उत्तरकाशी के 1200 अभ्यर्थियों ने दिखाया उत्साह

-ब्रिगेडियर संजीव कुमार मंडल ने अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ किया

देहरादून, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सेना द्वारा कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन उत्तरकाशी जनपद के लगभग 1200 अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर संजीव कुमार मंडल, सेना मेडल, उप महानिदेशक, भर्ती क्षेत्र (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) ने विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह स्टेडियम, कोटद्वार पहुंचकर दौड़ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया, जिससे रैली में भाग ले रहे युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

अग्निवीर भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस, लैंसडौन द्वारा गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर तथा जिला प्रशासन के सहयोग से व्यापक और सुव्यवस्थित प्रबंध किए गए हैं। प्रतिकूल मौसम के बावजूद, अभ्यर्थियों की सुविधा एवं प्रक्रिया की सरलता को प्राथमिकता दिए जाने के कारण रैली में भागीदारी संतोषजनक रही। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जो अग्निपथ योजना के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है।

सेना अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी एवं मजबूत जांच प्रणाली पर आधारित है। इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित गतिविधि की कोई गुंजाइश नहीं है। अभ्यर्थियों को दलालों या एजेंटों से दूर रहने की सलाह दी गई है तथा ऐसे किसी भी व्यक्ति द्वारा संपर्क किए जाने पर तुरंत सेना अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह किया गया है।

भारतीय सेना की भर्ती व्यवस्था का मूल उद्देश्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से योग्य और सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल