न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने किया 30 यूनिट रक्तदान
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
नैनीताल, 11 दिसंबर (हि.स.)। मानवाधिकार दिवस पर जिला न्यायालय परिसर नैनीताल में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 30 यूनिट से अधिक रक्तदान कर मानवता और संवेदना का सशक्त संदेश दिया।
शिविर का उद्घाटन उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने किया। उन्होंने रक्तदान शिविर को न्याय और मानवता का सच्चा उत्सव बताते हुए समाज में सकारात्मक प्रेरणा फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश गोयल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, सालसा के सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी, डीएलएसए सचिव पारुल थपलियाल, द्वितीय अपर जिला जज कुलदीप शर्मा, सिविल जज हर्ष यादव, सीजेएम रवि प्रकाश व एसीजेएम रवि रंजन सहित अनेक न्यायिक अधिकारियों ने रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रूवाली, वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, हरिशंकर कंसल, बहादुर पाल, ओंकार गोस्वामी, उपाध्यक्ष शंकर चौहान, गोपाल सिंह कपकोटी, प्रमोद बहुगुणा, बीके सांगुड़ी, गिरीश खोलिया, डीजीसी सुशील कुमार शर्मा, राजेश चंदोला, राम सिंह रौतेला, भुवन जोशी, सुभाष जोशी, शिवांशु जोशी, गौरव कुमार, नीलेश भट्ट, दिग्विजय सिंह बिष्ट, रवि कुमार, निर्मल कुमार, दीपक दत्त पांडेय, तरुण चंद्रा, राजेंद्र भैसोड़ा, नीरज गोस्वामी, प्रमोद कुमार और प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



