ग्रामीणों ने एक गोवंश को सुरक्षित बचाया,तस्कर फरार

-150 किलो गोमांस बरामद

हरिद्वार, 14 दिसंबर (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव में देर रात गोकशी की घटना सामने आई। अज्ञात गो-तस्करों ने गांव के खेतों में एक गोवंश को काटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि ग्रामीणों की सतर्कता से एक अन्य गोवंश को सुरक्षित बचा लिया गया। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, देर रात खेतों की ओर संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर ग्रामीणों को शक हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख गोकशी में लिप्त तस्कर भाग निकले। मौके से एक गोवंश को जीवित अवस्था में सुरक्षित कर लिया गया, जबकि एक अन्य गोवंश को तस्कर काट चुके थे।

सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली में तैनात अपर उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मौके से करीब 150 किलो गोमांस एवं कटे हुए गोवंश के अवशेष बरामद किए। गोमांस के सैंपल लेकर शेष मांस व अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।

घटना की सूचना फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

पुलिस ने अज्ञात गो-तस्करों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों में भी संदिग्धों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला