रायपुर–डालनवाला में दो पार्कों के निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से रायपुर–डालनवाला क्षेत्र में दो पार्कों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने किया। इन दोनों पार्काें के निर्माण पर लगभग 90 लाख रुपये की लागत आएगी।
रायपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एमडीडीए कॉलोनी, चंद्र रोड, डालनवाला स्थित सामुदायिक भवन के समीप प्रस्तावित पार्क का शिलान्यास आज रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने किया। इस माैके पर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। पार्कों का निर्माण शहरी जीवन में स्वच्छ वातावरण और बेहतर सार्वजनिक सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण मुख्यमंत्री के हरित विकास विजन के अनुरूप शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण-अनुकूल अधोसंरचना विकसित कर रहा है। पार्कों का उद्देश्य केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि सभी कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। डालनवाला पार्क का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमडीडीए भविष्य में भी जनहितकारी परियोजनाओं के माध्यम से देहरादून को हरित और नागरिक-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, एमडीडीए के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि पार्क को पर्यावरण-अनुकूल स्वरूप में तैयार किया जा रहा है, जिससे शहरी क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिल सके। उन्हाेंने बताया कि रायपुर क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी स्थित पार्क का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पार्क में फुटपाथ निर्माण, पौधारोपण, स्टेज निर्माण, पेंटिंग कार्य तथा मैदान में उच्च गुणवत्ता की घास लगाई गई है। पार्क को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि सभी आयु वर्ग के लोग इसका उपयोग कर सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



