गांव के बाद अब शहर में धमक रहे वन्यजीव

पौड़ी गढ़वाल, 23 दिसंबर (हि.स.)।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर में भी गुलदार की चहलकदमी देखने को मिल रही है। शाम ढलते ही गुलदार इन दिनों पोस्ट आफिस व लोअर बाजार के पास घूम रहा है। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन्यजीवों की दहशत से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग है।

बीते सोमवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे गुलदार पोस्ट आफिस के पास चहलकदमी करते हुए देखा गया। जिससे आसपास के लोगों में दहशत बन गई। इससे पूर्व दो दिन पहले भी लोअर बाजार से न्यू कालोनी को जाने वाले मार्ग पर गुलदार की चहलकदमी दिखने से लोगों में दहशत बनी हुई है।

वहीं, बाड़ा गांव के पास मंगलवार की सुबह भालू दिखने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बाड़ा निवासी सुनील सिंह, मनीष आदि ने बताया कि गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे भालू दिखने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। हो हल्ला कर ग्रामीणों ने बमुशिकल भालू को भगाया। उन्होंने वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

इधर, गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि बाडा में वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। वन्यजीवों के दिखने वाले सभी स्थानों में टीम भेजकर गश्त की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह