फिरोजाबाद में 23 जनवरी को 10 मिनट का ब्लैक आउट, घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट रहेगी बंद
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
फिरोजाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में 23 जनवरी को शाम 6 बजे से 6 बज कर 10 मिनट तक ब्लैक आउट एक्सरसाइज हाेगी। प्रशासन ने कहा है कि इस 10 मिनट की अवधि में लोग घरों में रहे और घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखें जिससे बाहर कोई प्रकाश दिखाई न दें।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने के अभ्यास के तहत लोगों से घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखने की अपील की है। यह अभ्यास पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के खेल परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में होगा। इसका उद्देश्य बचाव संबंधी आपातकालीन विधियों का अभ्यास और प्रदर्शन करना है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों, चैंबरों, कार्यालयों और आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर अपने घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर दें, ताकि बाहर कोई प्रकाश दिखाई न दे।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



