बंसल कंपनी के कार्यालय से 23.46 लाख गायब, प्लम्बर पर चोरी की आशंका
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
महोबा, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सड़क निर्माण कार्य करा रही बंसल कंपनी के एकाउंट कार्यालय से जरूरी कागजात और 23.46 लाख की नकदी गायब होने का सनसनीखेज मामला मंगलवार काे सामने आया है । कंपनी के प्रबंधक ने कार्यालय के प्लम्बर पर ही चोरी की आशंका जाहिर करते हुए सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
आगरा जनपद के किरावली थाना क्षेत्र के ब्राम्हण गली महुअर निवासी योगेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जनपद में बंसल कंट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्रबंधक हैं। किड़ारी फाटक के आगे उनका कार्यालय है। चार जनवरी की सुबह लगभग छह बजे कार्यालय का कर्मी साजन एकाउंट सेक्शन के कमरे में पहुंचा तो देखा की दरवाजे की कुंडी, अंदर अलमारी का गेट टूटा पड़ा और सामान बिखरा था। उसने घटना की जानकारी कंपनी के एकाउंटेंट रत्नेश धावक को दी। रत्नेश मौके पर पहुंचा ताे देखा कि फाइलें अस्त-व्यस्त थीं। जरूरी कागजात गायब और कुछ फाइलों को नष्ट भी कर दिया गया था। सामान में भी तोड़फोड़ की गई थी। साथ ही अलमारी में रखे 23 लाख 46 हजार रुपये गायब थे, जिसकी सूचना सोमवार की शाम पुलिस को दी गई।
प्रबंधक ने अनुसार, प्लम्बर दयाशंकर जो प्रतिदिन समय से कार्यालय आता था वह उस दिन से नहीं आ रहा है। उसे कैश व अन्य जानकारी रहती थी। देर शाम वह यहां पर घूमता भी देखा गया। उससे सम्पर्क करने की काेशिश की, लेकिन काेई सफलता नहीं मिली। इससे आशंका जताई जा रही है कि प्लम्बर ने ही घटना को अंजाम दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय ने मंगलवार काे बताया कि प्रबंधक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।फरार पलम्बर की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



