बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपये की बेरोजगारी भत्ता दे सरकार: संजय सिंह

मीरजापुर, 16 जनवरी (हि.स.)। “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के तहत आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को सिटी क्लब मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि, सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दे।

संजय सिंह ने आगे कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों को डराने और बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य साफ तौर पर माहौल प्रभावित करना होता है।

राज्यसभा सांसद ने बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि युवा वर्ग निराश और हताश है, लेकिन सरकार के पास रोजगार को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने मांग की कि सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दे। साथ ही कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसके बदले युवाओं से सरकारी कार्य भी ले सकती है।

जनसभा में संजय सिंह ने सामाजिक न्याय, समान अवसर और लोकतंत्र की रक्षा की जरूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा