विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत : डॉ महेंद्र त्रिपाठी प्रांत अध्यक्ष और शिवम सिंह प्रांत मंत्री निर्वाचित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के मंत्री शिवम सिंह

-पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयाेजित प्रांत अधिवेशन में पदाधिकारियों का निर्वाचन- परिषद के 65वें प्रांत अधिवेशन का 29 दिसंबर काे हुआ शुभारंभ

जौनपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष तथा प्रांत मंत्री के दायित्वों की निर्वाचन प्रक्रिया आज हुई। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अस्थाई रूप से बसाए गए 'रानी अब्बक्का नगर' के 'महंत अवैद्यनाथ सभागार' में संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के प्रांत अध्यक्ष के रूप में डॉ. महेंद्र त्रिपाठी का निर्वाचन हुआ है तथा प्रांत मंत्री के दायित्व पर शिवम सिंह र्निर्वाचित हुए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत का 65वाँ प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर के मध्य संपन्न होगा, जिसमें काशी प्रांत के कुल 18 सांगठनिक जिलों से लगभग 850 कार्यकर्ता अधिवेशन में प्रतिभाग कर रहे हैं। अधिवेशन के प्रथम दिवस पर चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश पाण्डेय ने प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण किया है, जिसमें क्रमशः महेंद्र त्रिपाठी एवं शिवम सिंह को प्रांत अध्यक्ष एवं प्रांत मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।

नवनिर्वाचित काशी प्रांत अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी मूलतः जौनपुर के निवासी हैं। आपकी शिक्षा टी.डी. कॉलेज, जौनपुर से एम.ए. एवं शोध कार्य तक पूर्ण हुई है। पूर्व में आपने नगर अध्यक्ष, जिला प्रमुख (हरदोई), विभाग प्रमुख (हरदोई) तथा काशी प्रांत उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण सांगठनिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत से आपका संपर्क वर्ष 2012 से है। वर्तमान में अभाविप काशी प्रांत के नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष हैं।

इसी प्रकार नवनिर्वाचित काशी प्रांत शिवम सिंह मूलतः भदोही के निवासी हैं। इनकी शिक्षा स्नातक एवं परास्नातक रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विषय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूर्ण हुई है। पूर्व में इकाई कार्यकारिणी सदस्य, इकाई उपाध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, प्रांत कार्यसमिति सदस्य, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्त्वपूर्ण दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संपर्क वर्ष 2016 से है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव