अमेठी में बड़े भाई की जिंदा जलाकर हत्या, छोटे भाई—भतीजों पर एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Dec 26, 2025




अमेठी, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई पर अपने ही सगे बड़े भाई को जिंदा जलाकर मार डालने का गंभीर आरोप लगा है। यह सनसनीखेज घटना बुधवार देर रात अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर दरखा गांव की है। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। परिजन की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामसजीवन गुप्ता (42) पुत्र राजाराम गुप्ता बुधवार की रात घर से करीब 100 मीटर दूर बने अपने छप्पर के मकान में सो रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक उनके छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रामसजीवन गंभीर रूप से झुलस चुके थे। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल गौरीगंज ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
मृतक की भाभी फूलपती देवी पत्नी कालिका प्रसाद गुप्ता ने कोतवाली अमेठी में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीन विवाद के चलते रामसजीवन के सगे भाई जगन्नाथ गुप्ता और उनके पुत्र सचिन व सतीश ने योजनाबद्ध तरीके से छप्पर में आग लगा दी। आग लगने पर रामसजीवन जान बचाने के लिए चीखते हुए बाहर निकले। शोर सुनकर जब वह मौके पर पहुंचीं तो आरोपियों को भागते हुए देखा। रामसजीवन की पत्नी की छह महीने पहले मौत हो चुकी थी। वह अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ रहता था, हालांकि घटना के समय बच्चा मामा के घर होने के कारण सुरक्षित बच गया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



