जर्जर मकान तोड़ते समय भरभराकर गिरी छत, एक मजदूर की मौत
- Admin Admin
- Dec 26, 2025



अमेठी, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के ही वार्ड नवंबर 24 में अरुण यादव का पुराना जर्जर मकान तोड़ते समय शुक्रवार की शाम को अचानक भरभरा कर छत गिर पड़ी। मलबे के नीचे दबाकर एक मजदूर की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरीगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 में अरुण यादव का पुराना जर्जर मकान ठेकेदार के द्वारा गिरवाया जा रहा था। पुराने मकान की दीवाल तोड़ते समय अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी । वहां पर काम कर रहे अन्य मजदूर मौके से भाग लिए किंतु एक मजदूर इसकी चपेट में आ गया और वह मलबे के नीचे दब गया। तत्काल मौके पर जेसीबी बुलाकर मलवा हटवाया गया और दबे हुए मजदूर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकल गया। आनन फानन में मजदूर को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की पहचान परशुराम 40 निवासी दादूपुर थाना मुंशीगंज के रूप में हुई।
गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक परशुराम की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ में यह भी जांच की जा रही है कि बिना सुरक्षा मानकों का ध्यान रखे हुए कैसे ठेकेदार के द्वारा काम करवाया जा रहा था। फिलहाल अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि परिजनों द्वारा तहरीर दी जाती है तो निश्चित रूप से मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



