अमेठी जिले में व्यक्ति की गला काटकर हत्या, हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

फॉरेंसिक टीम का निरीक्षण करते हुए फोटोलाश की फोटोघटना की निरीक्षण करती एसपी

अमेठी, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए मृतक का सिर गायब कर दिया। पुलिस ने जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज पुल के पास से शव बरामद किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के सरसठ चौक, धर्मशाला वार्ड, कोतवाली नगर निवासी विजय सिंह (50) पुत्र बेनी माधव सिंह के रूप में हुई।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोजमगंज नहर पटरी पर शव पड़े हाेने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई। सभी उच्चाधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना किया गया है। परिजनों की तहरीर पर एफआईआर पंजीकृत की जा रही है। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी