सिद्धार्थनगर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में इटवा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को 25 हजार के इनामी आरोपित राम औतार कनौजिया निवासी पिपरा पांडेय को सटीक सूचना के आधार पर खरदेउरी भट्ठा के पास गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ अभिषेक महाजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम सहदेइया में गत 10 अगस्त 2025 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के पीछे से छत के रास्ते कमरे में घुसकर आलमारी व अटैची तोड़कर एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, छह कारतूस तथा दो मोबाइल चोरी कर लिया गया था। इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपित शिवराम यादव पुत्र नामी यादव ग्राम पिपरा पांडेय को गिरफ्तार किया था। जबकि दूसरा आरोपित राम औतार कनौजिया चार महीने से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आज एसओजी तथा इटवा पुलिस की संयुक्त टीम ने इनामी आरोपित राम औतार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजते हुए कार्रवाई की है। उसके कब्जे से चोरी का एक एंड्रायड मोबाइल भी बरामद हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी



