बरेली, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बारादरी थाना क्षेत्र में सलाम न करने की रंजिश में युवक काे चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आराेपित हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान के बेटे आफताब को पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेजते हुए
कार्यवाही की।
थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपित आफताब इस बात से नाराज था कि पीड़ित युवक उसे और उसके पिता को सलाम नहीं करता था। इसी रंजिश में उसने मंगलवार को अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक को बीच सड़क रोककर चाकू से हमला कर घायल कर
दिया था। मामले में पुलिस ने आज मुख्य आरोपित आफताब को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नाजायज चाकू भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित इलाके में दबंगई के लिए जाना जाता है और उसने मोहल्ले में युवकों की एक टोली भी बना रखी है। मामले में
अन्य आराेपिताें की तलाश की जा रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



