(अपडेट) भाजपा 25 से 31 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाएगी : पंकज चौधरी
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्राें में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित हाेंगे
लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया कि अटल शताब्दी समारोह के तहत पार्टी 25 से 31 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाएगी। उन्होंने मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्राें में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों ने अन्याय, अत्याचार के सामने झुकने से मना करते हुए धर्म परिवर्तन नहीं किया। छोटी सी आयु में भी धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के लिए बलिदान दिया। यह अडिग आस्था, वीरता और साहस की मिसाल है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस, सत्य, आत्मसम्मान और देश व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान की प्रेरणा देता है। हम चारों साहिबजादों के अमर बलिदान की प्रेरक गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह



