करंट लगने से युवक की मौत, घर में लाइट ठीक करते समय हुआ हादसा

औरैया, 28 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के कुदरकोट थाना क्षेत्र के नगला जसोदा गांव में रविवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान अभिषेक यादव उर्फ बीटू ( 42 वर्ष) के रूप में हुई है।

बिधूना ब्लाक की ग्राम पंचायत नंदपुर के मजरा नगला जसोदा निवासी रामलखन के पुत्र अभिषेक रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपने घर में बिजली की लाइट ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए। पास ही खड़ी उनकी पत्नी विमला देवी ने शोर मचाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने बताया कि अभिषेक के परिवार में पत्नी के अलावा एक 15 वर्षीय पुत्र है। अभिषेक पहले अछल्दा पावर हाउस में लाइनमैन के रूप में कार्य कर चुके थे, जिससे उन्हें बिजली संबंधी कार्यों का अनुभव भी था। इसके बावजूद यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

घटना की सूचना मिलने पर गांव में लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में कुदरकोट थाना प्रभारी अमर बहादुर ने बताया कि मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि तहरीर प्राप्त होती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार