औरैया के 52 स्वयंसेवक प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना, सीखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
औरैया, 01 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर से आपदा मित्र योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में चयनित 52 स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण हेतु एसडीआरएफ मुख्यालय, लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ये स्वयंसेवक जिले में आपदाओं का प्रभावी ढंग से सामना करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित आपदा मित्र किसी भी आपात स्थिति में फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे और त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। चयनित स्वयंसेवकों को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के लिए एसडीआरएफ लखनऊ भेजा जा रहा है।
जिला आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी, भूकंप सुरक्षा, खोज एवं बचाव, अग्नि सुरक्षा, वर्षा ऋतु में बाढ़ से निपटना, आकाशीय बिजली से बचाव, सीपीआर सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



