आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन मामलों की स्थिति ठीक नहीं, डीएम ने जताई नाराजगी

औरैया, 29 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई मामलों में असंतोषजनक निस्तारण पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में दोनों पक्षों से संवाद, संपर्क तथा स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण समाधान हो और शिकायतकर्ता पूर्णतः संतुष्ट रहे।

बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि 100 शैय्या, 50 शैय्या अस्पतालों सहित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्थिति में सीएचसी और पीएचसी डॉक्टर विहीन न रहें, इसके लिए रोस्टर के अनुसार ड्यूटी व्यवस्था लागू की जाए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोआश्रय स्थलों का तत्काल निरीक्षण कर गोवंशों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की आख्या मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारियों को प्रतिदिन लेखपालों के कार्य की समीक्षा करने के निर्देश है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार