गहोई वैश्य सेवा समिति के सम्मान समारोह में नेताओं ने भाजपा से मांगे एमपी-एमएलए के टिकट

-गहोई वैश्य सेवा समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह हुआ आयोजित

औरैया, 04 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में गहो़ई वैश्य सेवा समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन शहर के श्री गोपाल वाटिका आश्रम में किया गया। मुख्य अतिथि व आयोजक मंडल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेताओं ने भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में समाज के 02-02 विधायक एवं 01 सांसद बनाए जाने की मांग की है। कार्यक्रम में सामूहिक विवाह कराएं जाने पर भी विचार विमर्श हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल (डल्लू भैया) छिरौल्या ने कहा कि सर्वप्रथम हम सभी को समाज को जागरुक करते हुए सशक्त बनाना है। कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है इसलिए हम सभी के लिए संगठित होना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के पठन-पाठन एवं उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। समारोह के अध्यक्ष समाजसेवी के० के० कठिल ने कहा कि समाज के लोगों को चाहिए कि वह अपनी पुत्री की शादी 25 वर्ष की उम्र तक अवश्य कर दें। समय के भीतर किसी काम को करना अति उत्तम होता है । आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से वह अपेक्षा रखते हैं कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में गहोई समाज के दो-दो विधायक एवं देश में एक सांसद समाज का देना होगा, इससे कम में वह कोई बात मानने को तैयार नहीं है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। गीता नगरिया ने कहा कि समाज की महिलाओं को आगे आकर समाज सेवा करनी चाहिए जिससे कि समाज का नाम रोशन हो।

इस अवसर पर गहोई सेवा समिति की पदाधिकारी अध्यक्ष विष्णु गहोई, महावीर सेठ, मंगलेश सुहाने, संजीव रेजा, श्याम कुमार बरसैयां, अनुज बरसैयां , अमित कुमार सुहाने , राजर्षि कनकने, अनुज बरसइयां, श्याम बरसैइया, सुधीर कुमार सोनी, राम कुमार, दीपक, मनीष गुप्ता, अनिल, श्रीनिवास, गोपाल सेठ, रवि बरसैइयां, आकाश, अमित व शशिराज सेठ, अनिल बहरे, अमित नीखरा, शशांक गहोई मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी बृजेश बंधु ने किया और अंत में गहोई दर्पण कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार