
औरैया, 23 दिसंबर (हि. स.)। जनपद औरैया में राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योग वैलनेस सेंटर, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय (50 शैया) औरैया की गतिविधियों के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत गौहना खरका में आरोग्यम शिविर का आयोजन किया गया। घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण प्रथम सत्र में प्रस्तावित सामूहिक योग अभ्यास स्थगित रहा, जबकि द्वितीय सत्र में पंचायत भवन में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आरोग्यम शिविर के दौरान करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों ने भाग लिया। योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से बिना किसी जांच और दवाइयों के केवल शरीर की आकृति और जीभ का अवलोकन कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया। उन्होंने बताया कि अधिकांश अस्वस्थ ग्रामीण अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से ग्रसित पाए गए। इसके अलावा तीव्र रोगों में जुकाम, खांसी, नजला और बुखार के लक्षण भी कई लोगों में देखे गए। आरोग्यम शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गौहना के प्रधान राजकुमार एवं पंचायत सचिव घनश्याम की देखरेख में किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



