आजमगढ़ में दो मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, पशु, वाहन चोरी और गौकशी को देते थे अंजाम
- Admin Admin
- Jan 10, 2026

आज़मगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने बीती रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ मुठभेड़ों के दौरान दो अंतर्जनपदीय सहित तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। दोनों ही मुठभेड़ लालगंज सर्किल क्षेत्र में हुई, अपराधियों में हड़कंप मच गया।
पहली मुठभेड़ तरवां थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हुई, जब पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पकड़ी मोड़ से आगे पकड़ीकला मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख चालक ने दिशा बदलकर भागने की कोशिश की लेकिन बाइक फिसलकर गिर गई। गिरने के बाद बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर फरार हो गया।
घायल अभियुक्त की पहचान एकरार पुत्र फिरोज, निवासी कस्बा देवगांव, थाना देवगांव के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दूसरी मुठभेड़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां देवगांव एवं गम्भीरपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने कैथीशंकरपुर पुलिया के पास संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन सवार हारून उर्फ नाटे उर्फ करिया और मो. आजिम उर्फ मुन्ना ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। उनके कब्जे से दो देशी तमंचे, कारतूस और चोरी का पिकअप वाहन बरामद हुआ।
सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि तीनों अभियुक्त संगठित गिरोह के सदस्य हैं और पशु चोरी, वाहन चोरी व गौकशी की घटनाओं को अंजाम देते थे। घायल हारून उर्फ नाटे के खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर और रायबरेली समेत विभिन्न जिलों में 50 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वहीं आजिम के खिलाफ दस मुकदमें दर्ज हैं। घायल एकरार पर भी पहले से ही गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमें दर्ज हैं। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान



