फर्रुखाबाद में हादसा : डंपर ने इटावा- बरेली हाईवे पर महिला बीएलओ काे राैंदा, माैके पर माैत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
- डंपर ने सड़क पर 50 मीटर घसीटा, चालक फरार
फर्रुखाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र में आज सुबह स्कूटी से जा रही महिला बीएलओ को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने राैंद दिय। तकरीबन 50 मीटर तक बीएलओ को डंपर ने सड़क पर घसीटा। इसके बाद बीएलओ की मौत हो गयी। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। परिजन चालक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम गोसरपुर की मूल निवासी अर्चना सिंह(40) पत्नी संजीव सिंह आज शुक्रवार को स्कूटी से इटावा बरेली हाई-वे पर बघार की तरफ जा रही थी इस दौरान जीएस ग्रुप कॉलेज के निकट पीछे से आ रहे डंपर ने अर्चना सिंह को राैंद दिया। हादसे के बाद डंपर चालक ने डंपर को रोकने की बजाय तेजी से भगा दिया, जिससे डंपर के नीचे फंसी अर्चना सिंह 50 मीटर तक घसीटती हुई चली गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।
अर्चना सिंह मोहम्मदाबाद के मुड़गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्य थी। सूचना मिलने पर मृतका अर्चना के परिजन मौके पर आ गए। डंपर चालक मौके पर डंपर छोड़कर जेएस ग्रुप कॉलेज के अंदर घुस गया। परिजनों ने चालक को पकड़ने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, कोतवाल फतेहगढ़ रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष कादरी गेट कपिल कुमार आदि मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजन चालक को पकड़ने की मांग कर रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



