शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
मीरजापुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर को एक युवती ने थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात के निर्देशन में शनिवार कोउपनिरीक्षक सुरेश सिंह पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपित दीपक दूबे उर्फ छोटू पुत्र संजय दूबे निवासी ग्राम भटेवरा (जिवती) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



