मतदाता सूची को त्रुटिविहीन बनाने के निर्देश, बीएलओ को दिया विशेष प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
औरैया, 08 जनवरी (हि.स.)। मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिविहीन बनाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विधानसभा दिबियापुर के अंतर्गत नामित बीएलओ को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों के संभाजन के पश्चात उनके क्रमांकों में परिवर्तन हुआ है, ऐसे में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)के अंतर्गत प्रकाशित निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट का सूक्ष्मता एवं गंभीरता से परीक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची के प्रथम पृष्ठ पर अंकित भाग संख्या, अनुभाग संख्या, मतदेय स्थल का नाम, स्थान एवं पुरुष-महिला मतदाताओं की संख्या का मिलान किया जाए। साथ ही प्रत्येक मतदाता का नाम, आयु, पता आदि विवरण की व्यक्तिगत पुष्टि कर आवश्यक संशोधन निर्धारित प्रपत्रों में कराते हुए संबंधित अभिलेख अवश्य प्राप्त किए जाएं।
उन्होंने जन्म तिथि के आधार पर मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अभिलेख प्राप्त करने की प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए कहा कि अनमैप्ड मतदाताओं के अभिलेख समय से एकत्र कर उन्हें मैप्ड कराया जाए। विकासखंड भाग्यनगर सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में उन्होंने अनमैप्ड प्रकरणों की दैनिक अद्यतन सूची तैयार करने, महिला मतदाताओं को जैविक माता-पिता से मैप्ड कराने तथा नवयुवाओं के नाम जोड़ने के
लिए फॉर्म-6 एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड कराने पर विशेष बल दिया।
प्रशिक्षण के अवसर पर तहसीलदार अजीतमल अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल सहित संबंधित मतदेय स्थलों के बीएलओ उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



