मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे अधिकारी: डीएम
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
औरैया, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्हाेंने कहा कि जिले के संतुष्टि प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम है, जिसे हर हाल में 70 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकातयों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अधिकारी करे।
जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विद्यालयों को छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध न कराए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन समीक्षा कर कार्य पूर्ण कराया जाए। कार्रवाई की सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराए। साथ ही अवशेष छात्रवृत्ति मामलों की प्रगति से भी अवगत कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर अभियान चलाने और प्रतिदिन की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी अभियान में रुचि नहीं लेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सोशल सेक्टर की योजनाओं जैसे विधवा, वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को समय से लाभान्वित करने तथा विमुक्त जाति (घुमंतू, सपेरा आदि) को चिन्हित कर योजनाओं से जोड़ने पर भी जोर दिया गया।
सिंचाई विभाग की समीक्षा में अधिशासी अभियंता सिंचाई (नहर) औरैया को निर्देश दिए गए कि भोगनीपुर प्रखंड, इटावा के अधिकारियों से पत्राचार कर समीक्षा में सहभागिता सुनिश्चित कराएं, ताकि किसानों को सिंचाई जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। वहीं, आरोग्यम पत्रिका के प्रकाशन के लिए सभी विभागों को आरोग्यम शिविरों से लाभान्वित पात्रों का विवरण मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत राज अधिकारी के समय से कार्यालय न पहुंचने पर भी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचकर जूम मीटिंग में अनिवार्य रूप से जुड़ने के निर्देश दिए।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



