दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए : डीआईजी

मुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को चतुर्थ मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि मंडल के समस्त जिलाें में मानक के अनुसार निर्धारित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठकें कराने के लिए निर्देशित किया गया। संभाग के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।

मंडल आयुक्त आंनजनेय कुमार सिंह ने कहा कि मंडल के सभी मुख्य मार्गों पर केन व एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। तीव्र गति से चलने वाले वाहनों विशेषकर डंपरों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। मंडायुक्त ने आगे कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर अल्पकालिक सुधारात्मक कार्यवाही के साथ-साथ दीर्घकालिक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिसमें मार्किंग, रोड साइनेज, स्पीड टेबल पर मार्किंग आदि के लिए निर्देशित किया गया। सोलेशियम स्कीम के अन्तर्गत मिलने वाली सहायता के संबंध में अवशेप प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में अरूण कुमार सिंह अपर आयुक्त (प्रथम), पंकज वर्मा सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, आशुतोष कुमार, एएमसी नगर निगम, सुभाष गंगवार, पुलिस अधीक्षक (यातायात), राजेश सिंह, सभागीय परिवहन अधिकारी, संदीप कुमार पंकज संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अनुराग यादव आरएम मुरादाबाद रोडवेज, राजेश सिंह सीओ (ट्रैफिक), दीप कुमार, सीओ (ट्रैफिक) अमरोहा, राकेश वशिष्ठ सीओ (ट्रैफिक) बिजनौर, आनन्द निर्मल सहित मंडल के आरटीओ, रोडवेज व यातायात पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल